Sunday, May 12, 2024
HomeHealthभारत ने रचा इतिहास

भारत ने रचा इतिहास

कोरोना से लड़ाई में जिंदगी के दो डोज तैयार,कोविशील्ड और कोवेक्सीन को फाइनल मंजूरी !

इमरजेंसी हालत में जिंदगी बचाने की मुहिम , दो डोज से होगा वायरस पर आखिरी बार !

2021 को उम्मीदों का साल माना जा रहा है देश के आगे यह पहली उम्मीद बनकर यह सामने है कोरोना कोवैक्सीन कोविशील्ड वैक्सीन देश तैयार है वैक्सीनेशन के लिए
तैयारियों के पहले दौर की परीक्षा भी हो चुकी है !

यह सब के बीच 3 जनवरी 2021 का दिन रिसर्च के इतिहास में भारत के लिए बेहद अहम है दो दो कोरोना वैक्सीन एमरजैंसी इस्तेमाल के लिए तैयार है और उन पर मुहर भी लग चुकी है !

नए साल में हिंदुस्तान को इससे बड़ा तोहफा आखिर क्या हो सकता था जब देश की दो दो स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है !

भारत बायोटेक और सिरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाए गए वैक्सीन को अब मंजूरी मिल चुकी है अब इंतजार इतना है कि कब टीकाकरण शुरू हो और हिंदुस्तान को कोरोना के इस महा संकट से बचाया जा सके, कोविशील्ड पर DCGI [ Drugs Controller General of India ]ने इसे भी मंजूरी दे दी है !

DCGI की मंजूरी के साथ ही भारत उन देशों में बेशुमार हो गया है जहां वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है !
एक और 2 जनवरी को वैक्सीन को मंजूरी देने को लेकर subject Expert community की बैठक हुई थी काफी विचार-विमर्श के बाद subject Expert community ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सिंग के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी !

अगला पड़ाव DCGI की मंजूरी का था जो अब पूरा हो गया है !

मतलब यह कि अब कोरोना का अंत नजदीक आ गया है अब जरूरत है दो डोज जिंदगी के लगाने की, drug controller general of india ने बताया कि महामारी को मात देने के लिए कोवैक्सीन के दो डोज लगाने होंगे, कोविशील्ड के भी दो डोज लगाने होंगे !

लेकिन जबकि तीसरे चरण का ट्रायल कर रहे zydus cadila vaccine के 3 डोज लगाने की जरूरत पड़ेगी !

वैसे zydus cadila vaccine ने अभी तक इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी subject Expert community से नहीं मांगी है अभी इसका 20 दिन का ट्रायल चल रहा है !

दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलना कई मामले में अहम है क्योंकि कोवैक्सीन पूरी तरह से स्वदेशी वैक्सीन है जिसे bharat biotech ने तैयार किया है
जबकि कोविशील्ड को oxford astrazeneca ने बनाया है जिसे Serum Institute of india भारत में तैयार कर रहा है !

DCGI ने बताया कि दोनों वैक्सीन 100% सुरक्षित है !

जानकारी के मुताबिक भारत बायोटेक के पास पहले से ही एक करोड़ वैक्सीन की डोज तैयार है वही Serum Institute of india ने भी करोड़ों की संख्या में डोज तैयार कर लिया है !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments